सुल्तानपुर:सुल्तानपुर में तैनात महिला दरोगा ने अपने आला अधिकारियों से परेशान हो कर एसपी सुल्तानपुर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। दरोगा का आरोप है कि अधिकारी उनको परेशान करते हैं।
आला अधिकारियों के उत्पीड़्न से परेशान महिला दरोगा सुधा वर्मा ने एसपी आफिस में किया बड़ा खुलासा, एसपी को दिए शिकायत पत्र में महिला दरोगा ने एडिशिनल एसपी और थानाध्यक्ष दिनेश सिंह के ऊपर लगाए गंभीर आरोप। सुधा वर्मा ने बोला " मै पुलिस की नौकरी सम्मान के लिए करती हूं अपने सम्मान को बचाने के लिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहूी हूं।"
महिला दरोगा ने खुलासा करते हुए कहा कि एसओ साहब मुझसे गलत काम करने का दबाव बनाते हैं, मुझको गैर कानूनी रूप से ले जानवर ले जा रही गाड़ी छोड़ने का आदेश देतें हैं।"
सुधा वर्मा ने बताया जब मैं एडिशनल एसपी से छुट्टी मांगने जाती हूं तो वो मुझको छुट्टी नहीं देते हैं, और मुझको परेशान करने के लिए दूसरों के कहने पर मेरा ट्रांसफर कर दिया। छुट्टी मांगने पर एडिशनल एसपी ने कहा कि जाओ जो करना है करलो लेकिन मैं छुट्टी नहीं दूंगा।
इन बातों से परेशान हो कर महिला दरोगा सुधा वर्मा ने एसपी सुल्तानपुर को अपना इस्तीफा सौंप दिया। अब देखना है कि एसपी साहब महिला दरोगा के इ्स्तीफे पर क्या कार्यवाई करते हैं,।